डोंगरगढ कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया
महेन्द्र शर्मा बंटी – डोंगरगढ ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज तहसील ऑफिस के समीप गोंडवाना चौक में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राज्य का 20 वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा स्व. खूबचंद बघेल और राज्य निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व विद्याचरण शुक्ल की भावनाओं के अनुरूप छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के पश्चात वर्तमान कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।

प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद 15 साल से उपेक्षा का दंश झेल रहे छत्तीसगढ़ के किसान युवा व्यापारी और आम जनों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिये कार्य कर रहे हैं। इस दौरान ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीव गोमास्ता नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संध्या देशपांडे रिमी भाटिया नलिनी मेश्राम शिशुपाल भारती हरीश भंडारी अजय सहारे जितेंद्र भाटिया बबलू इंदरपाल राजा आशीष सिंह वसीम खान दशरथ सोनी गणेश मुदलियार गौरव टेम्बूरकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
 
				
 
						


