छत्तीसगढ़
coronavirus in raipur : राजधानी के हालात बेहद ख़राब, जाने कुल एक्टिव मरीज की संख्या
रायपुर : लाॅक-डाउन का पहला दिन बहुत अच्छा रहा, जिला, निगम और पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी जबरदस्त नजर आई। किंतु इससे पहले बरती गई लापरवाही का परिणाम है कि 10 लोगों का जनाजा उठ चुका है रायपुर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 695 हो चुकी है।
लाॅक डाउन के जरिए कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का अभियान कितना रंग लाएगा, इस पर कुछ कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी, लेकिन वर्तमान हालात बद से बदतर हो चुके हैं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
प्रतिदिन हो रहे परीक्षण के बाद सामने आ रही रिपोर्ट इस बात के प्रमाण हैं कि राजधानी सहित प्रदेश के हर हिस्से में कोरोना ने जाल फैला रखा है, जिससे उबरना इतना आसान नहीं है।