inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – नकली नोट छापने वाला मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है कि, कोरबा जिले के सीएसईबी पुलिस नकली नोट छापने वाले मास्टरमाइंड को केरल से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी पकड़े जाने के डर से पहले मध्यप्रदेश फिर केरल में छिपकर रह रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2020 को पुलिस को सूचना मिली थी कि बुधवारी साप्ताहिक बाजार में कुछ लड़के नकली नोट चला रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रमेशरा अमलेश एवं गुलाब अहिरेश के कब्जे से 17500 रुपए कीमती नकली नोट बरामद किया गया था।

READ ALSO – छत्तीसगढ़ रेरा ने दुर्ग की इस रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर लगायी एक लाख रूपए की दंड, प्रत्येक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की त्रैमासिक प्रगति रेरा की वेब पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य

बता दें कि अपराध क्रमांक 02/21 धारा 489(क), 489(ख), 489(ग), 489(घ), 489(ड), 34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। घटना का मास्टर माइंड आरोपी राय बहादुर घटना घटित कर फरार हो गया था एवं लुक छिप कर रह रहा था। इसी बीच आरोपी के संबंध में जानकारी साइबर सेल से प्राप्त की गई। आरोपी का वर्तमान लोकेशन जिला त्रिशूल केरल मे होना पाया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए केरल रवाना किया गया। आरोपी राय बहादुर को केरल के जिला त्रिशूल स्थित एलानाड ग्राम से गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button