छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, फिर आंकड़ा आया देर रात 52 मरीजों का
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि छत्तीसगढ़ में कल कुल 52 नए मरीजों की पहचान की गई है। नए पाए गए मरीजों में जांजगीर से 20, महासमुंद से 12, जशपुर से 6, बलौदा बाजार से 4, बलौदाबाजार से 3, दुर्ग, राजनांदगांव और रायपुर से 2- 2 एवं रायगढ़ जिले से एक मरीज के पहचान हुई है। बीते 3 जून को राज्य में कुल 86 मरीजों की पहचान हुई है।





