छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – पुल ने नीचे एक युवक की तैरती मिली लाश, इलाके में मची सनसनी – cgtop36.com


जगदलपुर जिले में परपा थाना क्षेत्र के कुडक़ानार पुल ने नीचे एक युवक का शव पानी से बरामद किया गया, जिसकी जानकारी लापता युवक के परिजनों को दी गई। पिता ने शव को अपने बेटे का होने से मना कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 3 दिन पहले राउतपारा से एक 22 वर्षीय किशन गुप्ता लापता हो गया, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज किया गया था।

Read Also – छत्तीसगढ़ – एक साल के बेटे को लटकाया फांसी पर फिर खुद भी कर ली मां ने आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल को धरमपुरा पुल के पास खड़ा करके अपने दोस्त को मामले की जानकारी देने के बाद वहां से लापता हो गया था, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को बरामद कर लिया, वहीं पुलिस ने अनुमान लगाया कि शायद युवक ने नदी में कूदकर जान दे दी होगी, जिसके बाद नगर सेना सेनानी एस मार्बल के निर्देश पर पुल के नीचे नगर सेना के बचाव दल जवानों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी।

Read Also – अप्राकृतिक तरीके से बनाता था पत्नी से रिलेशन, बेटियों के सामने भी करता था पति अश्लील हरकत, तंग आकर पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम

रविवार सुबह करीब 11 बजे जवानों ने कुडक़ानार पुल के नीचे से एक शव बरामद किया गया। शव मिलने की जानकारी परपा थाना को दी गई। परपा थाना से सब इंस्पेक्टर विष्णु यादव मौके पर पहुँचे। गुम युवक के पिता को भी मौके पर बुलाया गया। पिता ने शव को देखने के बाद इंकार कर दिया, उनका कहना था कि पुलिस को जो शव मिला है, वह किशन का नहीं है, फिलहाल पुलिस कपड़ो के आधार पर युवक की शिनाख्त कर रही है।



Related Articles

Back to top button