छत्तीसगढ़

Cgnews- कांग्रेस नेता के घर डकैती, सशस्त्र नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम – cgtop36.com


सीतापुर:-सरगुजा के सरहदी गाँव केरजु मे शाम 8 बजे तीन नकाबपोश युवकों ने कट्टे की नोक पर कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल के डकैती की घटना को अंजाम दिया है।जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान घर मे कोई पुरुष सदस्य नही थे केवल महिलाएं थी।

डकैतों ने इस मौके का फायदा उठाया और बलात दुकान में घुसकर पहले सुरेंद्र अग्रवाल की पत्नी के सिर पर कट्टा अड़ा उनके गले से सोने की चैन एवं कान की बाली लूटी पर कट्टे की नोक पर उन्हें अंदर लेकर गया।जहाँ डकैतों ने हथियार के दम पर उनकी बहू के गले से सोने की चैन एवं कान की बाली एवं नगदी 50 हजार से ज्यादा की नगदी लूटकर फरार हो गए।

इस पूरे वारदात के दौरान दो युवक लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे वही बाइक सवार तीसरा व्यक्ति बाहर पहरा दे रहा था।घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाहर निकले और बाइक में सवार होकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। मौके पर कांसाबेल एवं सीतापुर की पुलिस पहुँच चुकी है और डकैतों की पत्तासजी में लगी हुई हैं।



Related Articles

Back to top button