छत्तीसगढ़
कोटा – मोटरसाइकिल और स्कूटी में हुई जबरदस्त टक्कर, तीन की हालत गंभीर

बिलासपुर जिले के कोटा में मोटरसाइकिल और स्कूटी में आमने सामने भिड़ंत से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हो गए। घायलों को सिम्स रिफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार महामाया ढाबा गोबरीपाट के पास स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एसपी 2872 और पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 28 एम 3716 आमने सामने भिड़ंत हो गई। वाहनों के आपस में टकराने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
Read Also – बिना ब्रा के ही आ गयी थी परिणीति चोपड़ा, होना पड़ा था इस तरह उप्स मोमेंट का शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक 112 में घायलों को कोटा अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर से तीनों को बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार घायलों में एक कोटा निवासी रिशाद अहमद खान पिता शकील अहमद (21),लिटिया निवासी राम रक्षित यादव पिता अशोक यादव ( 22) ग्राम टांडा निवासी रवि कुमार कौशिक पिता ऋषि कौशिक (24 ) है।