छत्तीसगढ़

अवैध शराब की बिक्री करते युवक को पुलिस ने पकड़ा… |


माकड़ी :- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त हुए हैं इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय अक्षय कुमार के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया

read more- CG News: विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कोकोड़ी में नेताम ढाबा का संचालक दुआरू नेताम पिता चमरा राम नेताम अपने ढाबा में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर लाभ कमा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागांव डी.आर पोर्ते एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में मुखबिर के सूचना के आधार पर नेताम ढाबा में जाकर पुलिस स्टाफ के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया .

जहां से तीन लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ आरोपी द्वारों नेताम के खिलाफ अपराध क्रमांक 54/2023 धारा 34(1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद साहू, सउनि राकेश भोयर, प्र.आर सुनहेर मातलाम, आर गंगाराम मरकाम ,म आर रयमती बघेल,म आर.संगीता कोराम,आर .मनेष मण्डावी रहे.



Related Articles

Back to top button