छत्तीसगढ़

JCCJ ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट… |


रायपुर। जोगी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी  सूची जारी की है, जिसमें 27 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. रायगढ़ में पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर, अभनपुर में माखन ताम्रकार, रायपुर पश्चिम में भगत हरबंश, दुर्ग शहर में ऋषि टंडन, बसना में डॉ. अनामिका पाल को मैदान में उतारा गया है.

read more- Crime News: गाली देने पर दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त के शरीर को नुकीले हथियार से गोदकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार…

गोरेलाल बर्मन ने दिया अमित जोगी का साथ

शामिल होने की जानकारी अमित जोगी ने ट्विटर पर दी और बताया कि पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के लोकप्रिय नेता श्री गोरेलाल बर्मन जी आज @INCIndia  छोड़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) परिवार में शामिल हुए। ‘जोगी परिवार’ का सदस्य बनने पर मैं श्री गोरेलाल जी का हार्दिक स्वागत करता हूं। उनके पार्टी में आने से पामगढ़ विधानसभा में ‘जोगी लहर’ और मजबूत होगी और पामगढ़ में हमारी जीत निश्चित ही होगी।



Related Articles

Back to top button