जयसिंह अग्रवाल, और विनय जायसवाल को मिला नोटिस… |

CG News: प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक को नोटिस मिला है, पूर्व विधायक विनय जायसवाल को उनकी सोसायटी ने नोटिस जारी किया है.विनय जायसवाल को अवैध तरीके से बाउंड्री गिराने के संबंध में नोटिस जारी किया है. जिस पर 15 दिनों के भीतर दीवार को वापस बहाल करने कहा गया है.
सोसायटी ने नोटिस में कहा कि मैग्नेटो सिग्नेचर होम सोसायटी चरण 1 और सेलेक्ट 22 संपत्ति में आपकी संपत्ति से सटे MSHASSM परिसर की दीवार के अवैध विध्वंस के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए मजबूर है.यह मैग्नेटो सिग्नेचर होम्ससोसाइटी की सुरक्षा और गोपनीयता से संबंधित एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. परिसर की दीवार को गिराना सीधे तौर पर सोसायटी के नियम-कानून का उल्लंघन है. आपने कभी भी किसी भी समय सोसायटी के पदाधिकारियों से इस विषय पर चर्चा नहीं की.
read more- CG News: किसानों को मिलेगा 31 सौ प्रति क्विंटल का लाभ…
नोटिस में आगे कहा गया है कि जल्द से जल्द (15 दिनों के भीतर) मूल योजना के अनुसार परिसर की दीवार को बहाल करें. अन्यथा सोसायटी आपकी लागत पर काम करेगी.यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमारे संपत्ति प्रबंधक से बात करने के लिए स्वतंत्र हैं.

वहीँ एक तरफ पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कांग्रेस ने नोटिस जारी किया है. जिसमें आरोप पर स्पष्टीकरण देने कहा है. प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नोटिस में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के परिणाम उपरांत आप अपने विधानसभा क्षेत्र की हार पर प्रेस कांफ्रेस कर राज्य की कांग्रेस सरकार पर न चिन्ह लागते हुए अप्रत्यक्ष रूप से सरकार के मुखिया पर गंभीर आरोप लगाये जाने का मामला विभिन्न मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस विभिन्न कमेटी के संज्ञान में आया.
आपके द्वारा लगाये गये उक्त गंभीर आरोप से पार्टी की छवि धुमिल हो रही है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले में स्पष्टीकरण चाहा है। मान, प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार अपना लिखित स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें .





