रायपुर पुलिस की सजगता से शांति पूर्वक संपन्न हुआ गणेश झांकी विसर्जन… |

रायपुर में पिछले लम्बे समय से गणेश विसर्जन झांकी निकलते आ रही है पहले भीड़ काम होती थी लेकिन अब आसपास के लोगो की संख्या और झांकियों की संख्या भी बढ़ गयी है। इसलिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है राजधानी में पिछले दो सालो में सैकड़ो चाकूबाजी की घटनाये हुई , पिछले वर्ष झांकी में भी हत्या की घटना सामने आई थी लेकिन कोरोना कल के बाद झांकी निकलने की वजह से माहौल शांत था।
read more- मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, को उनकी जयंती पर किया नमन…
वहीँ इस वर्ष की झांकी में अन्य वर्षो की अपेक्षा काफी भीड़ नजर आ रही थी, ऐसे में अंदेसा था की कई तरह की आपराधिक गतिविधिया हो सकती है लेकिन रायपुर पुलिस की मास्टर प्लानिंग , और चप्पे- चप्पे पर कड़ी सुरक्षा ने अपराध को कानून के हाथो से थाम कर रख दिया। जहाँ आम जनता सोच रही थी झांकी में चाकूबाजी चोरी जैसी कई घटनाये होती है उस अंदेसा को रायपुर पुलिस ने अपनी सजगता से झूठा साबित कर दिया और बड़ी धूमधाम से झांकी का कार्यक्रम संम्पन हुआ।