छत्तीसगढ़

छग ब्रेकिंग – प्यार में फंसा कर नाबालिग से दुष्कर्म, जंगल में ले जाकर दिया घटना को अंजाम

डोंडी – युवक ने नाबालिग लड़की को प्यार में फंसा कर अपने हवस का शिकार बना डाला. मामला सार्वजनिक होने पर लड़की के साथ उसके परिजन और गांववालों ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.जानकारी के अनुसार, डौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की को दो से तीन महीने पहले दल्लीराजहरा के युवक अजय वासनीकर (21 वर्ष) का मिस काल आया था, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. फिर दोनों में प्यार का परवान चढ़ा और एक-दूसरे से जंगल में मिलना-जुलना भी शुरू हो गया. ऐसा कई दिनों से चलता रहा.

read also,,नाओमी ओसाका ने फाइनल में अजारेंका को हराया, दूसरी बार जीता यूएस ओपन का खिताब

घटना वाले दिन गांव के लोगों ने दोनों को संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में पकड़ लिया और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद लड़की ने अपने साथ घटी पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा. लड़की के परिजन व गांव वालों के बयान पर डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने केस को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी अजय वासनीकर पिता राजेश वासनीकर के खिलाफ धारा 363, 366, 376 (2(N)4, 5(L) 6 पास्को के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

Related Articles

Back to top button