छत्तीसगढ़

छग ब्रेकिंग – मेडिकल कॉलेज फ़ार्मासिस्ट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कही ये बात.

छत्तीसगढ़ – घटना अंबिकापुर का है जहाँ मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट के रुप में पदस्थ राजेंद्र राजवाडे का कल देर शाम उसके ही घर पर शव मिला है। माना जा रहा है राजेंद्र राजवाड़े ने खुदकुशी की है। पुलिस को मौक़े से सुसाइड नोट भी मिला है।देर शाम जब कि युवक को घर छोड़ कर उसका बड़ा भाई विश्रामपुरी चला गया तो युवक कुछ देर बाद कमरे में फाँसी लगे हालत में मिला।

read also,,बीजापुर – नक्सलियों ने CAF जवान का अपहरण कर की हत्या, सड़क पर फेंका शव

पुलिस को मृतक के पास से सोसायडल नोट मिला है। मृतक युवक की ओर से उसमें लिखा गया है,मुझे जीने की इच्छा नहीं मैं मरना चाहता हूँ..मेरी मौत का ज़िम्मेदार मैं स्वयं हूँ,युवक कल क़रीब आठ बजे गाँव से अपने भाई के साथ अंबिकापुर लौटा था। मृतक युवक पत्नी और बेटे के साथ सन सिटी कॉलोनी स्थित निवास में रहता था।

Related Articles

Back to top button