छत्तीसगढ़

Raipur big breaking news – उरला इलाके से एक चार साल के बच्चे का अपहरण, पड़ोसी ले गया था बाइक में घुमाने – cgtop36.com


उरला इलाके से एक चार साल के बच्चे का अपहरण हो गया है। बच्चे के परिजनों ने अपहरण का आरोप अपने पड़ोसी पर लगाया है। घटना उरला थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात पड़ोस में रहने वाले जयेंद्र गेन्द्रे बच्चे को उसके घर से बाइक में घुमाने के नाम पर अपने साथ ले गया था, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा। बच्चे के नहीं लौटने पर पीड़ित परिजनों ने जयेंद्र के मोबाइल पर कॉल भी किया, लेकिन उसका नंबर बन्द पाया गया। काफी देर तक बच्चे और पड़ोसी की तलाश की गई और दोनों का जब पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने इसकी शिकायत उरला थाने में दर्ज कराई।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू की। इस दौरान बच्चे और पड़ोसी का लास्ट फुटेज दो जगहों पर मिला है। फुटेज के आधार पर ही पुलिस की टीम अपहरण का केस दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है।

वहीं एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि, परिजनों की शिकायत पर बच्चे की तलाश की जा रही है। जल्द ही सकुशल बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।



Related Articles

Back to top button