राजस्थान के कोटा शहर से छत्तीसगढ़ के बच्चों को लाया जा रहा है। राजस्थान के कोटा से रायपुर के लिए बसे रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को राजस्थान कोटा लेने गई बस का शिवपुरी के पास एक्सीडेंट हुवा है। कहा जा रहा है कि ट्रेलर से बस से टकरा गई। बस में 28 बच्चे सवार हैं।
राजस्थान कोटा से लौटते वक्त शिवपुरी के पास हुई घटना, एक बच्ची के हाथ में आई चोट प्राथमिक उपचार किया गया. दुर्ग जॉन की थी है गाड़ी, बस में सवार 28 लोगों को 66 नंबर बस पर शिफ्ट किया गया है। घायल बच्ची राजनांदगांव की बताया जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक से साइड लेते समय बस का दरवाजा ऑटोमैटिक ही खुलकर ट्रक से जा टकराया जिसकी वजह से हादसा हुआ। बस का दरवाजा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना में हालांकि किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है।
एहतियातन सभी बच्चों को दूसरी बस में शिफ्ट किया गया है। अपर परिवहन आयुक्त अंशुमान सिसोदिया ने घटना पुष्टि की है। घायल बच्ची का नाम ऋषिका चौबे, ममता नगर राजनांदगांव की बताई जा रही हैं।