छत्तीसगढ़
Breaking news – छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज के पुत्र की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज गौतम चौरडिया के पुत्र प्रियांश चौरडिया की मौत हो गई है। घटना राजनांदगांव नेशनल हाईवे के बर्फानी आश्रम के नजदीक की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली सूचना के अनुसार प्रियांश चौरडिया अपनी कार सीजी 07 AR 1300 में पेट्रोल डलवाने के लिए कामठी लाइन स्थित अपने निवास से निकला था। बर्फानी आश्रम के पास पहुंचा ही था कि ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि गाड़ी के सामने के परखच्चे ही उड़ गए। प्रियांश को जैसे- तैसे गाड़ी से बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।