Breaking Newsछत्तीसगढ़

Breaking news: शराब कारोबारी के घर एसीबी और ईओडब्ल्यू की दबिश, कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल

बिलासपुर। बिलासपुर में आज ACB और EOW की टीम ने शराब कारोबारी के सीए संजय मिश्रा के निवास पर टीम ने दबिश दी है। बता दें कि आज एक साथ प्रदेश के कई शराब कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर धावा बोला। इसी कड़ी में ACB की एक टीम आज बिलासपुर भी पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार ACB की दो सदस्यीय टीम ने इस दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय मिश्रा के निवास में शराब कारोबारी से जुड़े दस्तावेजों की जांच व पड़ताल की। बताया जा रहा है, संजय मिश्रा शराब कारोबारी अतुल सिंह के सीए हैं। अतुल सिंह FL10 A शराब लायसेंसधारी है। पिछली सरकार ने FL10 में A जोड़कर नया सिस्टम बनाकर दर्जनभर कारोबारियों को लाइसेंसधारी बना दिया था।

दरअसल, FL10 A लायसेंस की नई व्यवस्था के अनुसार FL10 A लायसेंसधारी ही विभिन कंपनियों की शराब बेवरेज कारपोरेशन के गोदाम में शराब स्टॉक करवाते थे। माना जा रहा है, FL10 A व्यवस्था सिर्फ कंपनियों से कमीशन पाने के लिए किया गया है। लिहाजा शराब घोटाले से जुड़े हर पहलू पर ACB और EOW की टीम जांच कर रही है। शराब कारोबारी और उनसे जुड़े लोग ACB और EOW के राडार में हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में आने वाले समय में नए नाम जुड़ सकते हैं। साथ ही घोटाले की राशि और अधिक हो सकती है । छत्तीसगढ़ में गृह विभाग के पूर्व एसीएस औऱ रिटायर्ड IAS बी के एस रे के मुताबिक छग के शराब घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ED का आवेदन खारिज किया है। लेकिन मामले को झूठा नहीं कहा है, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राज्य के EOW ACB ने नया केस रजिस्टर्ड किया है और उस केस के आधार पर ED ने भी नया ECIR दर्ज की है ।

Related Articles

Back to top button