छत्तीसगढ़ में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कोरबा जिले केपाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रेकी में वार्ड क्रमांक 7 मतदान क्रमांक 147 में गुरुवार को पुनः मतदान हुआ।
बता दें कि वार्ड 7 में पहली बार मतदान में 62 के जगह 68 मत पड़े थे। जिसके बाद लोगों ने पंच प्रत्याशियों ने पुनः मतदान कराने के लिए उच्च अधिकारियों से मांग की और पुनः मतदान गुरुवार को किया गया।
ग्रामीणों ने दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही करने के भी मांग की है। वहीं दोबारा पंच पद के लिए मतदान किए जाने व गलत तरीके से मतदान होने से ग्रामीणजन आक्रोशित नजर आए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच पद के लिए मतदान में घपला हुवा है इसलिए यह जांच का विषय है। ग्रामीणों ने कहा कि रेकी गांव के पूरे ग्राम पंचायत में मतदान होना चाहिए।



