inh24जरा हटके

इन किताबो को पढ़ने से बदल सकता आपका जीवन है, जानिए उन किताबो के बारे में

महापुरुषों का जीवन ‘पुस्तकों’ से पूर्णतः प्रभावित रहा है। यदि आपको जीवन में कुछ विशेष हासिल करना है, तो निश्चित रूप से आपको ‘कुछ’ ख़ास करने की जरूरत होगी, पर ‘स्पेशल’ करने की प्रेरणा, किसी इंसान की तुलना में ‘किताबें’ ज्यादा बेहतर तरीके से प्रदान करती हैं।

कुछ किताबें जो आपको नई सोच, नई राह जरुर दे सकती है –

  • शक्तिमान वर्तमान
    जर्मन मूल के कनाडियन लेखक एकहार्ट टोले के द्वारा लिखी गई ये किताब The Power of Now का हिन्दी रूपान्तरण है। यदि आप हताश हैं या परिस्थितयों ने आपको कमजोर और लाचार बना दिया है तो एक बार इस किताब की प्रस्तावना, तो अवश्य पढ़ें। ये आपको खुद के भीतर छिपी हुई ताकत का एहसास कराएगी। आपको एहसास कराएगी कि आप में वो सब कुछ है, बस उसे सही दिशा देने की दरकार है। इसलिए ये आपकी लाइब्रेरी में अवश्य होनी चाहिए।
  • द सिकरेट
    रोहांडा ब्रियने की यह पुस्तक पूरी दुनिया में खासा लोकप्रिय है। यह किताब दरअसल आपकी ‘थिंकिंग’ की अद्भुत क्षमता के बारे में समझाती है कि आपके व्यक्तित्व में आपके चिंतन का गहरा प्रभाव पड़ता हैं। कुल मिलाकर यह आपको ‘बेहद पॉजिटिव’ बना देगी। यह आपकी ‘नकारात्मकता’ से होने वाले नुकसानों से भी पर्दा उठाती है।
  • लोक व्यवहार
    व्यवहारिक जीवन में आपने देखा होगा कई लोग बहुत बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं। परन्तु अपनी सफलता का राज वे अक्सर किसी को नहीं बताते। इस किताब में उनकी बड़ी ‘सक्सेस’ का राज छिपा हुआ है। यह किताब डेल कार्नेगी के ‘हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल’ का हिन्दी अनुवाद है। इस किताब में पब्लिक लाइफ मैनेजमेंट के सारे गुरों का कलेक्शन है।
  • थिन्क एन्ड गो रिच
    आपके व्यक्तित्व को पूर्णतया विकसित करने में सक्षम ‘नेपोलियन हिल’ के इस किताब की करीब 7 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं। यह पुस्तक जीवन में सफलता के नियमों को सफलतापूर्वक पाठकों को सिखाने में कारगर है। आपको अपनी उन गलतियों का भी पता चल सकेगा, जो आप अनजाने में करते हैं। और इस वजह से आपकी सफलता भी बाधित होती है। इसका ऑरिजिनल वर्जन 1937 में रिलीज किया गया था।
  • द मैजिक ऑफ थिंकिंग बिग
  • डेविड श्वार्ट्ज की सबसे बेहतरीन किताबों में से एक यह किताब पाठकों को बांध सा लेती है। “आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं, आपमें सब कुछ है बस इसके सही इस्तेमाल की आवश्यकता है”। इस सकारात्मक विचारधारा को लेखक ने बड़े गुर तरीके से स्पष्ट किया है।

Related Articles

Back to top button