inh24क्राइमछत्तीसगढ़

युवक ने वाट्सऐप स्टेटस में लगाई दोस्त की बहन की फोटो, गुस्साए मित्र ने फ्रेंड पर कर दिया चाकू से हमला

ठाणे। वाट्सऐप स्टेटस पर एक युवक को अपनी दोस्त की बहन की फोटो लगाना महंगा पड़ गया। युवक के वाट्सऐप स्टेटस में बहन की फोटो देखने के बाद दोस्त ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर के हिललाइन थाने क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर में एक दोस्त ने अपने खास दोस्त के पेट में चाकू घोंप दिया। रोहित कंजानी नाम के युवक ने वाट्सऐप स्टेटस पर अपने दोस्त विजय रूपाणी की बहन की फोटो लगाई थी। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोपी विजय रूपानी और पंकज कुकरेजा ने रोहित कंजानी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में रोहित बाल-बाल बच गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button