
ऑनलाइन ठगी और नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले कई मामले आपने देखे होंगे…. लेकिन सरगुजा जिले में एक महिला व्यापारियों को चेक और आधार कार्ड देकर ठगी का शिकार बना रही है। सरगुजा जिले में इन दिनों एक महिला के द्वारा व्यापारियों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। दरअसल महिला सीमेंट छड़ के दुकानों के व्यापारियों को टारगेट करती है।
व्यापारियों के अनुसार महिला के द्वारा व्यापारियों को चेक और आधार कार्ड देकर सीमेंट छड़ खरीद उसे शहर के विभिन्न हिस्सों में गिरावाया जाता है और वहां से महिला के द्वारा सामान को अन्य स्थानों पर ले जाया जा रहा है,,, वहीं व्यापारियों के द्वारा बैंक में चेक लगाने के बाद बाउंस होने पर व्यापारी ठगी के शिकार होने की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचे।हालांकि महिला रानू साहू अब तक दर्जनों लोगों को फर्जी चेक देकर सामान ले चुकी है,,
और व्यापारियों द्वारा सामान का पैसा मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर डराने का काम कर रही है। हालांकि व्यापारियों की शिकायत पर एडिशनल एसपी प्रभारी चंचल तिवारी ने जांच कर अपराध कायम करने की बात कही है।व्यापारियों की मानें तो अब तक सरगुजा जिले में महिला के द्वारा लगभग दर्जनों व्यापारियों से 25 से 30 लाख रुपए की ठगी की गई है,,, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से व्यापारी अब एसपी कार्यालय पहुंच शिकायत दर्ज कराए हैं,,, ऐसे में देखना होगा कि पुलिस के आला अधिकारी ठगी करने वाले महिला पर किस प्रकार से कार्यवाही करते हैं या सरगुजा जिले के व्यापारी यूं ही दर-दर भटकने को मजबूर रहेंगे।



