जशपुर जिले में पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से महिलाओं ने हमला कर दिया और पुलिस के कब्जे से आरोपियों को छुड़ा लिया है। पूरा मामला झारखंड की सीमा के पास स्थित छत्तीसगढ़ के एक गांव का बताया जा रहा है। पुलिस पार्टी वहां कुछ आरोपी के गिरफ़्तारी के मकसद से गई थी।
घटना साहीटांगर टोली गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मवेशी तस्करी होने की सूचना पर सुबह घटना स्थल पर पहुंची थी। जब संदिग्ध पिकअप को रोकने की कोशिश पुलिस वालों ने की पिकअप रोकने के बजाय बाईक सवार पुलिसकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस कर्मी मुश्किल से बहस लेकिन उनकी मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पुलिस टीम जब पिकअप सवार आरोपी को पकड़ने गांव पहुंची तो लाठी डंडे से लैस होकर महिलाओं ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।