inh24देश विदेश

चलती ट्रेन से बचने के लिए पटरियों के बीच में लेट गई महिला – देखें वीडियो

हरियाणा के रोहतक में रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला ने पटरी पर लेटकर अपनी जान बचाई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक- महिला चलती ट्रेन के नीचे फंस गईं।

जिसके बाद उन्होंने रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान बचाई. ट्रेन पहले खड़ी हुई थी और सिग्नल का इंतजार कर रही थी. कथित तौर पर जैसे ही महिला ने ट्रैक पार करने की कोशिश की तो ट्रेन चलने लगी. महिला पटरी पर ही लेटी रहीं और पूरी ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई. महिला पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन इस हादसे को देखने वाले महिला की सूझबूझ और हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button