
रायपुर। संगठन प्रभारी पी एल पुनिया की बैठक विधानसभा में जारी है, और दोनों विधायकों से जवाब तलब के बाद मंत्री सिंहदेव से चर्चा के बाद अब एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा जारी है। इधर जबकि मंत्री सिंहदेव से चर्चा चल रही थी तो वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा भी पहुँचे और देर तक बैठक में मौजुद रहे।सबसे पहले विधायक चिंतामणि और बृहस्पति सिंह निकले और चुपचाप सदन की ओर चले गए। देर बाद वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा जैसे ही कक्ष से निकले, पत्रकारों ने उनकी ओर देखा।
वाकपटू सत्यनारायण शर्मा ने छूटते कहा“सूनो.. भाईऽऽऽ.. मैं बहरा हूँ”वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा यह कहकर सीधे सदन के भीतर चले गए। कुछ देर बाद मंत्री टी एस सिंहदेव बाहर निकले, उनसे पत्रकारों ने आग्रह किया कि वे कुछ बोलें, मंत्री सिंहदेव मुस्कुराए और इंकार के अंदाज में सर हिलाते सदन के भीतर चले गए।इसके ठीक बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे और प्रदेश संगठन प्रभारी पी एल पुनिया से उनकी चर्चा हो रही है।