inh24छत्तीसगढ़

सनसनीखेज वारदात – युवती ने शादी से किया इंकार तो दरिंदगी से दो युवकों ने दुष्कर्म कर की हत्या

बेमेतरा में शादी से इनकार करने पर एक युवती की अपराधियों ने दरिंदगी के बाद हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दो लड़कों ने पहले युवती का अपहरण किया फिर दुष्कर्म के बाद गला घोंट कर मार डाला। युवती का शव शनिवार को दूसरे गांव में पड़ा मिला। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

Read Also – ब्रेकिंग जशपुर – आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक भर्ती मामले में भाजयूमो का हंगामा, निकाली शव यात्रा

पुलिस को सूचना मिली कि 21 साल की सविता का अपहरण हो गया है। इसके बाद पुलिस जांच में पता चला सोनपुरी गांव निवासी दो युवक टिकेंद्र कोसले (24) और भूपेंद्र सतनामी (25) उसे अगवा कर ले गए हैं। पुलिस ने रात करीब 10 बजे दोनों के घर में दबिश दी, लेकिन उनका पता नहीं चला। इस बीच सूचना मिली कि दोनों आरोपी चंदनू क्षेत्र में देखे गए हैं। इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

Read Also – बलौदाबाजार – 04 वर्ष के मासूम बच्चे की हत्या करने वाली बुआ को गिरफ्तार करने में मिली पलारी पुलिस को सफलता

बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी टिकेंद्र कोसले उर्फ सोनू ने पुलिस को बताया कि वह सविता से शादी करना चाहता था। उसने शादी का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन सविता ने मना कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ। इस पर टिकेंद्र भड़क गया। उसने बदला लेने की नीयत से सविता को अगवा कर लिया। इसमें उसके दोस्त भूपेंद्र ने भी साथ दिया। वह बाइक लेकर पहुंचा था। जब अगवा किया तो सविता खेत से घर लौट रही थी।

Read Also – बलोदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा आदतन अपराधी को छुड़वाने पहुचे थाने, थाना प्रभारी के मना करने पर बैठे धरने में।रोड पर किया चक्काजाम

पुलिस जांच के मुताबिक टिकेंद्र ने बताया कि सविता का मुंह दबाकर जबरदस्ती वह लोग ले गए। इसके बाद टिकेंद्र ने ही सविता से दुष्कर्म किया। पहचाने जाने के डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सविता की भी पहचान छिपाने के लिए उसके शव को दूसरे गांव में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सविता का शव बरामद कर लिया है। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button