inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों में बारिश की यह है चेतावनी, बदलेगा फिर मौसम

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। पंजाब में कुछ स्थानों पर जबकि हरियाणा में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना हैं।

बताया जा रहा है कि दक्षिण और तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु के शेष हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में मध्यम बारिश की गतिविधियाँ बनी रहेंगी।

मौसम विभाग ने कहा कि इस वर्ष मानसून महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में, ‘मानसून’ सामान्य तारीखों की तुलना में 3-7 दिनों की देरी से आएगा।

Related Articles

Back to top button