मासूम ने पकड़ लिया मोबाइल चार्जर, फिर पल भर में ही पसर गया घर में मातम
8 महीने के मासूम ने मोबाइल चार्जर को खेलने के लिए जैसे ही हाथ में लिया, चार्जर में करंट होने के कारण मासूम को करंट लग गया और वह वहीं बेहोश हो गया। कुछ देर बाद जब उसकी मां कमरे में गई उसे बच्चा बेहोश पड़ा मिला आनन-फानन में पिता ने बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर का है जहां स्थानीय निवासी बीरबल पहाड़ी का 8 महीने का बेटा विशाल शनिवार की शाम भाई विश्वजीत व भवन सुविधा के साथ कमरे में खेल रहा था इसी दौरान विशाल ने प्लग में लगे मोबाइल चार्जर को पकड़ लिया जिसका तार कटा हुआ था बच्चा इससे करंट की चपेट में आ गया।
थोड़ी देर बाद जब मां कमरे में पहुंची तो बच्चा उसको बेहोश पड़ा मिला, बेटे को इस हालत में देख मां का कलेजा मुंह को आ गया और वह जोर जोर से रोने लगी। आवाज सुनकर बच्चे का पिता आया और मोबाइल चार्जर को प्लग से निकाल कर बच्चे को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचा जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।