
पत्थलगांव: टांगरगांव की तरफ गए काँसाबेल के व्यापारी और भाजपा नेता को ग्रामीणों ने बनाया बंधक-
टांगरगांव की तरफ गए काँसाबेल के व्यापारी और लोकल भाजपा नेता को ग्रामीणों ने बंदी बना लिया है
सैकड़ों की भीड़ ने बनाया व्यापारी राम गर्ग को बंधक:
कांसाबेल के ग्रामीणों ने सैकड़ों की भीड़ में आ कर व्यापारी राम गर्ग का को बंदी बना लिया है साथ ही रोड में हमारे लोकल नेता मुर्दा के नारे लगाते हुए भी नजर आए।
ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के गाँव मे आने पर लगाया है प्रतिबंध: आपको बता दें कि ग्रामीणों ने रोड का घेराव करते हुए है गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है।
ग्रामीण कर रहे हैं स्टील प्लांट का विरोध: दरसल आपको बता दें कि ग्रामीण स्टील प्लांट का विरोध कर रहे है, तथा इसलिए ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन के लिए रोड घेराव और व्यापारी और लोकल नेता को बंदी बनाया।
व्यापारी को बंधक बनाए जाने से नाराज व्यापारियों ने किया काँसाबेल में चक्काजाम: साथ ही आपको बता दें कि व्यापारी राम गर्ग को ग्रामीणों द्वारा बंदी बनाये जाने पर कांसाबेल का व्यापारी संघ काफी गुस्से में है, जिसके चलते कांसाबेल के व्यापारियों ने चक्काजाम कर दिया है।
कटनी-गुमला नेशनल हाइवे 43 पर किया चक्काजाम: आपको बता दें कि नाराज व्यापारियों ने कटनी-गुमला नेशनल हाइवे 43 पर चक्काजाम कर दिया है तथा परिवहन पर रोक लगा दी है।