फिर गिरे सोने चांदी के दाम, त्योहारों से पहले करें निवेश, जानें क्या है कीमत
20 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 210 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 50813 रुपये के स्तर पर खुला। बाद में केवल 47 रुपये नीचे 50976 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी के हाजिर भाव में सुबह 918 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही थी पर इसने जबरदस्त रिकवरी किया। कल चांदी केवल 362 रुपये प्रति किलो गिरकर 62178 के स्तर पर बंद हुई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 1,126 रुपये लुढ़की चांदी
बहुमूल्य धातुओं के वैश्विक बाजार में नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 268 रुपये की गिरावट के साथ 50,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 1,126 रुपये की गिरावट के साथ 62,189 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन बंद भाव 63,315 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि दर्शाता 1,901 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 24.37 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बना रहा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ”निवेशकों को अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की समयसीमा के संदर्भ में नतीजा आने का इंतजार है जिससे सोने कीमतों में गिरावट देखी गई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) विनीत दमानी का कहना है कि अमेरिका में कोरारेना वायरस के संदर्भ में नये प्रोत्साहन पैकेज पर समझौते की समयसीमा करीब आने से पहले निवेशकों में सतर्कता दिखाई दी जिससे सोने की कीमतों में एक सीमित दायरे में घट बढ हुई और मांग प्रभावित हुई।


