बीती रात नक्सलियों ने किरंदुल एनएमडीसी के निर्माणाधीन स्क्रीनिंग प्लांट 3 में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना कल रात 7:45 बजे की है। सूचना के बाद फोर्स के साथ पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग प्लांट मंगलवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक प्लांट में काम शुरू किया गया था। ठेका कम्पनी रत्ना कंस्ट्रक्शन की एक जेसीबी और दो हाईवा से ही काम किया जा रहा था। तभी रात लगभग 7:45 बजे 20 से 25 लोग तीर धनुष और कुल्हाड़ी लेकर sp3 के नीचे आए और यहां काम करने वालों को घेर लिया। इसके बाद गाडी की टंकी को फोड़कर आग लगाकर भाग गए।