देश में कल पहली बार 15 हजार से ज्यादा मामले केवल एक दिन में आए हैं। आपको बता दें कि 20 जून को रिकॉर्ड 15893 मरीज क्रोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में हालात हद से ज्यादा ख़राब चुके हैं।
मिले आंकड़ों के मुताबिक कल महाराष्ट्र में 3874, दिल्ली में 3630, तमिलनाडु में 2396, उत्तर प्रदेश में 541, गुजरात में 539, आंध्र प्रदेश में 491, हरियाणा में 480, पश्चिमी बंगाल में 441, कर्नाटक में 416 और राजस्थान में 381 मामले आए हैं।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कल सात जवान सहित 116 कोराना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं एक की मौत हो गई और 63 मरीजों को कल स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही बस्तर के नारायणपुर जिले में आइटीबीपी के चार और सुकमा में सीआरपीएफ के तीन जवान संक्रमित मिले हैं।
कल के आंकड़ों के मुताबिक से 57, जांजगीर-चांपा से 25, रायगढ़ से सात, दुर्ग और बलरामपुर से छह-छह, रायपुर से चार, कोरबा से दो, बिलासपुर और गरियाबंद से एक-एक मरीज सामने आए हैं। वहीं कोरोना पॉजिटिव बिलासपुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की एम्स में इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई।
अब देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 11 हजार 732 हो गई है। जिसमें से 1 लाख 70 हजार 224 संक्रमितों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 2,28,181 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 13,972 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।