inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या पहुंची 1864, कोरबा जिले में सबसे ज्यादा, जानिए आपके जिले में कितने

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1864 पहुंच चुकी है। जिनमे से 756 मरीजों का राज्य के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 1099 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य के कोरबा जिले में अब तक सबसे ज्यादा 253 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं।

छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना मरीज

कवर्धा जिला 89
बालोद जिला 42
दुर्ग जिला 74
बेमेतरा जिला 41
राजनांदगांव जिला 92
रायपुर जिला 177
बलौदाबाजार जिला 180
धमतरी जिला 8
महासमुन्द जिला 78
गरियाबंद जिला 21
बिलासपुर जिला 168
कोरबा जिला 253
जांजगीर-चाम्पा जिला 151
मुंगेली जिला 117
रायगढ जिला 74
मरवाही-पेंड्रा जिला 3
सरगुजा जिला 27
कोरिया जिला 49

Related Articles

Back to top button