सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में 102 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। इस उछाल से दिल्ली में सोने का भाव 49,228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सोने में यह उछाल रुपये में गिरावट के चलते दर्ज किया गया है। इससे पहले पिछले सत्र में सोमवार को सोना 49,126 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
हालांकि, घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के हाजिर भाव में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। चांदी की कीमत में मंगलवार को 249 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से चांदी की कीमत 50,573 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोमवार को चांदी 50,822 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव भी 102 रुपये की तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा था। वहीं, भारतीय रुपया मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की गिरावट के साथ 74.93 पर बंद हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो मंगलवार शाम सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.43 फीसद या 7.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1785.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.26 फीसद या 4.65 डॉलर की गिरावट के साथ 1780.03 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी का वायदा भाव कॉमेक्स पर मंगलवार शाम 1.19 फीसद या 0.22 डॉलर की गिरावट के साथ 18.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.70 फीसद या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 18.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।