सरकारी नौकरी – सीमा सुरक्षा बल (BSF) में एयर विंग के लिए निकली है भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में एयर विंग के लिए ग्रुप ए के लेवल पर पायलट, इंजीनियर्स, लॉजिस्टिक ऑफिसर और दूसरे पदों पर सरकारी नौकरी के लिए नोटिफिकेशन आई है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो इन पदों के लिए 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी की खास बातें
पद का नाम – पायलट, इंजीनियर्स लॉजिस्टिक ऑफिसर और अन्य (ग्रुप ए लेवल बीएसएफ एयर विंग)
खाली सीटों की संख्या – 53
पे स्केल – 67,700 से 2,16,600 रुपये तक प्रति माह
उम्रसीमा – 31 दिसंबरर 2020 को मैक्सिमम 56 साल होनी चाहिए
योग्यता – जरूरी एकेडमिक परफॉर्मेंस और संबंधित क्षेत्र में वर्क एक्सपीरियंस, पायलट के लिए लाइसेंस
जरूरी तारीख
ऑफलाइन अप्लाई करने की शुरुआत – 8 जुलाई 2020
ऑफलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख – 31 दिसंबर 2020
ऐसे करें अप्लाई
बीएसएफ में इन पदों पर निकली वैकेंसी के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना है. नोटिफिकेश के आखिर में तय फॉर्मट में एप्लीकेशन फॉर्म है जिसे अच्छी तरह भरकर और उसके साथ मांगे जा रहे जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच कर निम्न पते पर भेज दें:
Deputy Inspector General (Pers)
HQ DG BSF, Block No. 10, CGO Complex,
Lodhi Road, New Delhi
Pin – 110003.
यहां होगी पोस्टिंग
एम्ब्रेयर/एवीआरओ एयरक्राफ्ट – दिल्ली
एमआई -1/आईवी/वी 5 हेलीकॉप्टर – दिल्ली/गुवाहाटी/रांची
एएलएच/ध्रुव हेलीकॉप्टर – रांची/रायपुर/अगरतला
चीता हेलीकॉप्टर – श्रीनगर
लॉजिस्टिक सेक्शन – दिल्ली/रांची/रायपुर/गुवाहाटी/अगरतला/श्रीनगर