राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जमकर बारिश के आसार, मौसम विभाग ने कहा यह

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में देर रात बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से थोड़ी रहत मिली है। वहीं नौतपा की भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में जमकर बारिश होने की आशंका भी जताई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, प्रदेश का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।
बता दें कि, देश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। केरल के कई जिलों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई है। मानसून की एंट्री का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा और प्रदेश की जनता को जल्द गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव होगा और जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 13 जून तक मानसून दस्तक दे देगा।
गौरतलब है कि बीते दिनों मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों के लिए हीट अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ती, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिले के कुछ क्षेत्रों में हीटवेव चलने की संभावना जताई थी।
वहीं बीते शुक्रवार के तापमान की बात की जाए तो रायगढ़ जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा है। रायगढ़ में 47.3 डिग्री सेल्सियस, मुंगेली में 46.9, बिलासपुर में 46.8, राजनांदगांव में 46.4, दुर्ग में 46.2, महासमुंद 46.1, बालोद में 45, कोरबा में 44, बलरामपुर में 44.2, पेंड्रारोड में 43.8, सूरजपुर 43.6, बीजापुर 43.1, अम्बिकापुर में 42.8, दंतेवाड़ा में 42.8, सरगुजा में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।




