India vs Bangladesh T20 – अभ्यास मैच में बांग्लादेश पस्त, भारत ने 62 रन से हराया, ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी

India vs Bangladesh: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच में विराट कोहली थकान की वजह से खेलने नहीं उतरे।
भारत ने पहले खेलते हुए ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 183 का टारगेट मिला। इसके बाद बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बनाए और उसे 60 रन से हार मिली।
पहली पारी में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ने की, लेकिन संजू इस मैच में एक रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। पंत ने इस मैच में 32 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली और रिटायर आउट हुए।
शिवम दुबे ने 14 रन की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए 31 रन का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा भी 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं कप्तान शंटो भी डक पर आउट हुए। लिटन दास भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। तंजीद हसन ने 17 रन की जबकि तहीद हृदय ने 13 रन की पारी खेली।
शाकिब अल हसन ने इस मैच में 28 रन की पारी खेली और आउट हुए। महमूदुल्ला ने 40 रन की पारी खेली और रिटायर आउट हुए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए जबकि बुमराह, सिराज, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।