inh24छत्तीसगढ़

रायपुर – शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ बनाया शारीरिक संबंध

राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की है कि दीपक पटेल ने शादी की बात कहकर शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बाद, गर्भावस्था के बाद, आरोपी ने गर्भपात करवाया। इस आरोप के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।

read also..युवती को सात बार बेचने के मामले में पूर्व सीएम रमन ने पूछा मुख्यमंत्री बघेल से सवाल, ट्वीट कर बोले यह

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 साल की युवती का उसी इलाके में ही किराये के मकान में रहकर ड्राइवरी का काम करने वाले दीपक पटेल से परिचय हुआ। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई, फिर शादी करने का आरोप लगाकर दीपक पटेल पिछले एक साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। पीड़िता ने अपने बयान में यह भी बताया है कि अगर वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। आरोपी दीपक पटेल मूल रूप से भिलाई का रहने वाला है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button