झारखण्डदेश विदेश

मधुमक्खियों का हमला, 10 साल के मासूम की मौत, पिता और बहन की हालत गंभीर

झारखण्ड। गिरिडीह जिले के तिसरी थानाक्षेत्र के सिंघो गांव में मधुमक्खियों के हमले में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि पिता और 2 भाई-बहन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. विशाल ने गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार सिघों गांव निवासी कौलेशवर तूरी के 10 वर्षीय बेटा विशाल अपने भाई सूरज और बहन आरती के साथ गांव के समीप खेत में बकरी चराने गया था. तीनों भाई-बहन खेलने में मस्त थे. खेल के दौरान विशाल नीम के पेड़ पर चढ़ गया. पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता था. खेल-खेल में किसी ने उस छत्ते पर पत्थर मार दिया. इसके बाद मधुमक्खियों ने पेड़ पर चढ़े विशाल पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों से बचने के लिए विशाल पेड़ से नीचे कूद गया. लेकिन मधुमक्खी विशाल के पूरे शरीर में लटक कर उसे काटता रहा. यह देखकर भाई-बहन आरती और सूरज ने विशाल को बचाने की कोशिश की. गुस्साये मधुमक्खियों ने उनपर भी हमला कर दिया. पिता कैलेश्वर तुरी भी विशाल को बचाने आए, तो मधुमक्खियों ने उनपर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के डंक से पिता का चेहरा पूरी तरह सूजा हुआ है. दोनों भाई-बहन भी बुरी तरह जख्मी हैं. इनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. विशाल ने गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया.

Related Articles

Back to top button