ट्रेन में सोये थे सब, तभी फट गया सिलेंडर, दर्दनाक हादसे में अब तक 65 की मौत
कराची से रावलपिंडी के बीच चलने वाली तेजगाम एक्सप्रेस के गुरुवार सुबह लियाकतपुर के पास पहुंचते समय एक इकॉनमी क्लास बोगी में आग लग गई, जो जल्द ही दूसरे इकॉनमी क्लास और बिजनेस क्लास बोगी तक फैल गई। घटना के वक़्त सबके सोए होने की वजह से यात्री बोगी से बाहर नहीं निकल पाए और आगजनी का शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि अब तक 65 लोग इस आग की चपेट में आ कर अपनी जान गंवा चुके हैं। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों और घायलों को लियाकतपुर डीएचक्यू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बचाव दल की टीम ने आग को बुझा लिया है। अब रहीम यार खान के उपायुक्त जमील अहमद के नेतृत्व में तलाशी अभियान चल रहा है।
पाकिस्तानी सेना के जवानों सहित डॉक्टर्स और पैरामेडिक्स को भेज दिया गया है। घायलों को बचाने के लिए मुल्तान से सेना का एक हेलीकॉप्टर भी रवाना किया गया। पाकिस्तान के एक मंत्री ने बताया कि बहुत सारे लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। सिलिंडर फटने से इकोनॉमी क्लास (सामान्य श्रेणी) की तीन बोगियों में आग लग गई। घटना के दो घंटे बाद ट्रैक की मरम्मत करके ट्रेनों के संचालन को शुरू कर दिया गया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की हैं। वहीँ ज्यादातर मौतें जलती ट्रेन के डब्बों से बाहर कूदने की वजह से हुई हैं।