inh24छत्तीसगढ़

पानी के तेज बहाव ने ले ली पिता और 9 वर्षीय बेटी की जान, नदी पार करते समय दोनों हुए हादसे का शिकार…

मुंगेली जिले के आगर नदी स्थित एनीकट में डूबे पिता और बेटी के शव को 24 घंटे बाद गोताखोर एवं स्थानीय मछुआरों की मदद से ढूंढ लिया गया है. महिला का शव कल ही बरामद कर लिया गया था. दरअसल, गुरुवार सुबह मरावी बछेरा गांव के पास आगर नदी में बने एनीकट के ऊपर से पानी का तेज बहाव चल रहा था. जिसे पार करते बगबुड़वा निवासी उतरा मरावी उसकी पत्नी रामेश्वरी मरावी और 9 वर्षीय पुत्री अन्नपूर्णा हादसे के शिकार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले बच्चे फिसल कर गिर गए, जिसे बचाने के फेर में उसकी मां नदी में कूद गई और दोनों को बचाने के लिए पिता नदी में कूद गए, और देखते ही देखते पूरा परिवार आगर नदी की लहरों में समा गया.

पानी में डूबने से मृत रामेश्वरी का शव कल ही एनीकट के आस-पास बरामद हो गया था. वहीं उतरा मरावी और 9 वर्षीय बच्ची पुत्री लापता हो गए थे, जिसका शव आज बरामद हुआ है. पथरिया थाना प्रभारी आलोक सुबोध सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई थी .वहीं गोताखोर एवं स्थानीय मछुआरों की टीम लगातार लापता पिता और पुत्री की तलाश में जुटी हुई थी. करीब 24 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल के निचले इलाके के आगर नदी में ही बने अलग-अलग एनीकट के आसपास से पिता पुत्र के शव को बरामद कर लिया गया है. वहीं पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button