inh24छत्तीसगढ़

महिला को पीटने वाला बीजेपी का दबंग पार्षद अब तक फरार, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी

सिमगा दबंग पार्षद सूर्यकांत ताम्रकर के पद पावर और पैसा के सामने सिमगा पोलिस के हाथ अब तक खाली आरोपी पार्षद पहले महिला से सबन्ध बनाने की बात करता है और जब बात नही बनती है शोशल मीडिया में अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे बदनाम करने की कोशिश करता है। और जब महिला इसका विरोध करती है तो खुले आम बीच बाजार महिला एवम उसकी पुत्री की पिटाई करता है।और जनता उसके भय से महिला का बचाव भी नही करती।

महिला की गलती इतनी थी कि उसने सोशलमीडिया में अभद्र टिपण्णी का विरोध किया और पार्षद के नजायज मांग को ठुकरया भड़के पार्षद ने बस स्टैंड में सैकड़ों लोगों के सामने अपने दोस्त के साथ मिलकर बेहरमी से नाबालिक बेटी और उसकी माँ को घसीट घसीट कर पीटा औऱ आरोपी भाजपा पार्षद सुर्यकांत ताम्रकर और उसके दोस्त टैबू देवांगन के खिलाफ महिला की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ मारपीट गाली गलौच के मामले दर्ज कर दोस्त को तो पुलिस गिरफ्तार कर लिया है मगर दबंग पार्षद आज चौथे दिन भी पुलिस पकड़ से बाहर है पीड़ित महिला ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि आरोपी भाजपा पार्षद सुर्यकांत को अगर पुलिस गिरफ्तार नही करती तो इसकी शिकायत वह उच्चाधिकारियों से करेगी।

https://youtu.be/J_FZWDOlQkM

Related Articles

Back to top button