inh24मनोरंजन

सुशांत केस आलेख – अकेली कंगना राणावत ने वो कर दिखाया है जो कोई और नही कर सकता था – डॉ चंद्रकांत रामचंद्र वाघ

सुशांत सिंह राजपूत का केस इस मोड़ पर आ जाएगा यह सोच भी नहीं रही होगी । पर शुरू से इस केस को बालीवुड मे सिर्फ कंगना रौनावत ने ही उठाया । बाकी लोग तो तमाशबीन बनकर देख रहे थे । पर हर बार यह अभिनेत्री सब पर भारी पडी है । जिन लोग हीरो बनकर घूमते थे आज सबके मुंह पर ताला लगा हुआ है । इस साहसी अभिनेत्री की तारीफ करनी होगी कि उसने पीठ पीछे वार नहीं किया है उसने नाम लेकर हमला किया है । हालात यह हो गये है कि इन लोगों मे हमले के विरूद्ध भी जवाब देने की स्थिति नहीं है । कंगना रौनावत ने आत्महत्या के बाद से ही मोर्चा खोल दिया है । जिस बात को महाराष्ट्र की विपक्ष के दल नहीं जो काम नहीं कर सके उस काम को भी कंगना रौनावत ने कर दिखाया है । आज हालात तो यह है कि महाराष्ट्र सरकार शिवसेना कांग्रेस एनसीपी के नेताओं से सीधा संवाद कर उन्हे बैकफुट पर आने पर मजबूर कर दिया है । शिवसेना जैसी पार्टी जिससे मुंबई में रहने वाला कभी भी उसके खिलाफ बोलने की तो सोच नहीं सकता । उसका विरोध हर कोई को मालूम है । फिर वो दल जिसका मुख्यमंत्री भी है उसे सीधे चुनौती देना कोई मामूली बात नही है । यही कारण है कि सरकार और दल दोनों अभी मुश्किलात में है । सीधी बात है जिसके साथ सच है वो किसी से क्यो डरे ? यही कारण है कि बालीवुड मे जिस खान स्टार से लोग साथ काम करने को तरसते हैं ऐसे खान अभिनेताओं के साथ काम न करनें की घोषणा और संकल्प ने इन तथाकथित हीरो का मायाजाल तथा स्टारडम ही खत्म कर दिया । इसके बाद स्वंय के फिल्म को चलाकर दिखा दिया कि इनके बगैर भी फिल्म सफल हो जाती है । उनको राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है । इसी कारण संजय राऊत को मराठी अस्मिता पर आईना दिखा दिया । उनहोंने श्रीमंत शिवाजी महाराज और झांसी की रानी बना कर महाराष्ट्र के संस्कृति को समृद्ध करने का काम किया है । भले यहां की स्थानिय पार्टीयां सिर्फ राजनीति कर रही है । यही कारण है कि कंगना रौनावत खुलकर अपने झांसी की रानी के अवतार मे आ गई है । जिसकी राजनीति के जानकारों को उम्मीद नहीं थी । हालांकि उन्होंने डराने के लिए यह बयान अब उनके गले की हड्डी बन गई है । कंगना के आने से इस पार्टी का जो खौफ बना था यह भी खत्म हो जाएगा । इस मामले में कंगना के साथ अर्णव गोस्वामी ने जो अपना प्लैटफार्म दिया जिससे कंगना ने अपनी बात वहां खुलकर रखी । अर्णव गोस्वामी ने भी सत्य के साथ चाहे पालघर हो या सुशांत सिंह राजपूत के केस को देश का मुद्दा बन गया । हालात तो यह हो गए चाहकर भी इस केस को दबा नहीं सके । जब तक यह केस महाराष्ट्र पुलिस के पास था तो सब निश्चिंत थे । पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर यह केस अंततः सीबीआई के पास देना ही पडा । जिस तरह से तीन एजेंसियां अब जांच कर रही है । रोज नये खुलासे हो रहे है जिससे महाराष्ट्र की राजनीति पर असर पडे तो कोई बड़ी बात नहीं है । वहीं ड्रग्स के मामले फिल्मी दुनिया के लोगों के नायक तथा हीरो का भी ड्रग्स लेने की बातें जो निकल रही है वो इन सबको एक्सपोज कर इनकी जो इमेज बनी है वो तार तार हो जाएगी । उल्लेखनीय है कि जो आरोप कंगना रौनावत लगा रही थी वो धीरे-धीरे सब सत्य साबित हो रही है । कुल मिलाकर यह केस अब न्याय की तरफ बढ रहा है । जो इस देश की भी इच्छा है । बस इतना ही
डा. चंद्रकांत रामचन्द्र वाघ

Related Articles

Back to top button