
राजधानी से आकर शहर के सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके दो सहयोगियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से सोने-चांदी के जेवर, लैपटाप, बाइक समेत सात लाख स्र्पये का माल बरामद किया गया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिविल लाइन पुलिस को खबर मिली कि मंगला चौक के आसपास एक युवक चोरी का सामान बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की ।
Read also – रायपुर रेलवे: बिलासपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिये खुशखबरी, जल्द बनेगा नया प्लेटफॉर्म
इस दौरान टीम ने संदेही श्रीजन शर्मा को पकड़ लिया। फिर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने पुलिस को बताया कि अपने साथी रामेश्वर बंजारे और ओम प्रकाश बंजारे के साथ मिलकर वह पिछले 10-11 माह से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस दौरान उसने सरकंडा क्षेत्र के खमतराई स्थित स्वास्तिक विहार कालोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चोरी किया था।
इसी तरह कोनी के कृष्णा विहार कालोनी के सूने मकान से लैपटाप व जेवर, माइस्ट्रो स्कूटी, अप्रैल में सरकंडा के बंधवापारा से अपाचे बाइक चोरी कर भाग गया था। मई में लाकडाउन के समय उसने मंगला स्थित दीनदयाल कालोनी के सूने मकान में भी चोरी करना बताया।
Read also – छत्तीसगढ़ – यात्री बस और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत, सड़क दुघर्टना में 2 लोगों की मौत 13 घायल
पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला कि वह चोरी के जेवर वगैरह को यहां अपने दो साथियों के पास रखवा देता था, जिसे बेचने के लिए दोनों ग्राहक तलाश करते थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रामेश्वर बंजारे व ओमप्रकाश बंजारे को भी पकड़ लिया। अपराध स्वीकार करने पर तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
बता दें की बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बरतोरी निवासी ओमप्रकाश बंजारे पिता दुकालू बंजारे (31) शहर में रहकर सूने मकानों की रैकी करता था। मकान में ताला बंद देखकर वह गिरोह के सरगना सृजन को सूचना देता और योजनाबद्ध तरीके से वह रायपुर से आकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। इधर पुलिस स्थानीय गिरोह के चोरी करने की आशंका से जांच में जुटी रहती थी। चोरी करने के बाद वह वापस रायपुर चला जाता था।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपित सृजन शर्मा पिता प्रफुल्ल शर्मा (26) पहले सरकंडा क्षेत्र में रहता था। तब वह चोरी का आदतन अपराधी बन गया था। उसके आए दिन की करतूत व जेल जाने से परेशान होकर उसके पिता उसे रायपुर में काम दिलाने के लिए ले गया था। वह रायपुर के खमतराई क्षेत्र के भनपुरी स्थित न्यू आनंद नगर में रहता था और गार्ड का काम करता था।