मनोरंजन

अजिंक्य आया सई के ससुराल, विराट को आया गुस्सा, पाखी उठाएगी मौके का फायदा

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि सई पाखी को बुलाने जाती है और धक्कामुक्की में सई को चोट लग जाती है. नीचे आकर पाखी, विराट और सई की लड़ाई होती है. सई सबको सबकुछ भूल कर बर्थडे इंजॉय करने के लिए कहती है.

विराट मारेगा पाखी को ताना

विराट सई (Virat Sai) के लिए गिफ्ट लेकर आता है और अपने दिल की बात करने की कोशिश करता है लेकिन नहीं बोल पाता है. परिवार के सभी लोग खाने की टेबल पर बैठते हैं लेकिन दूसरी तरफ पाखी ब्रेड बटर लेकर अपने कमरे में जाती है. घर के सभी लोग पाखी को साथ में खाने के लिए बोलते हैं. विराट पाखी को ताना मारता है.

विराट बनाएगा सई के लिए मोदक

सई एक बार फिर विराट को धन्यवाद बोलती है और विराट का आशीर्वाद लेती है. सई एक बार फिर पाखी खाना खाने के लिए कहती है और पाखी मान जाती है. विराट सई के लिए मोदक बनाता है और यह जानकर सई खुशी से फूली नहीं समाती. सई को अपने आबा की याद आ जाती है. भवानी कहती है कि वो खाना सर्व करने के लिए कहती है, यह जानकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं.

सई के दोस्तों की होगी एंट्री

खाना खाने के बाद घर की डोरबेल बजती है और सई के कॉलेज फ्रेंड्स घर के अंदर आते हैं. सई को लगता है उसके दोस्तों को विराट ने बुलाया लेकिन अजिंक्य बताता है कि विराट ने उन्हें नहीं बुलाया. अगले एपिसोड में आप देखेंगे, भवानी विराट से अजिंक्य के बारे में पूछती है. सई और अजिंक्य (Sai And Ajinkya) की नजदीकियां देख विराट बिफर जाएगा.

पाखी उठाएगी मौके का फायदा

विराट, आजिंक्य (Virat Ajinkya) को सई से दूर रहने की नसीहत देगा. वहीं सई ये बात नहीं समझ पाएगी कि विराट, आजिंक्य को जरा भी पसंद नहीं करता. वहीं पाखी ये बात समझ जाएगी. पाखी इस मौके का फायदा उठाएगी. पाखी, सई और आजिंक्य के खिलाफ विराट के कान भरेगी. पाखी सई और आजिंक्य के रिश्ते पर सवाल खड़ा कर देगी.

Related Articles

Back to top button