inh24मनोरंजन

‘Taarak Mehta’: हमारे इतने करीब “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” जिसमे सोनू ने “टप्पू के संग डेटिंग” पर फोटो पोस्ट कर तोड़ी चुप्पी,,,,

Web Title: ‘Taarak Mehta’: We have come so close… Sonu breaks silence on dating for the first time with ‘Tappu’

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू यानी निधि सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां देती रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने शो में ‘टप्पू’ की भूमिका निभाने वाले भव्या गांधी के साथ डेटिंग की खबरों पर अपनी चुप्पी तेड़ी है।

निधि भानुशाली ने अपने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के को-स्टार भव्य गांधी के साथ डेटिंग की खबरों पर खुलकर बात की और कहा, ‘हमारे बीच कम्यूनिकेशन गैप हो गया है। लेकिन मुझे खुशी है कि मुझे उनके इतने करीब आने और उनसे दोस्ती करने का मौका मिला।’

निधि से जब शो में टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकत और मुनमुन दत्ता के अफेयर के बारे में पूछा तो उनका जवाब था,’ मुझे इन सबमें मत डालिए, मुझे कुछ नहीं पता इसके बारे में। मैं ऐसा कुछ नहीं बोलना चाहती कि किसी की भौंहें चढ़ें।’

निधि ने भी बताया कि वो आजकल अपने ट्रैवल पार्टनर ऋषि को डेट कर रहीं हैं। वो और ऋषि दोनों ट्रेवलिंग बहुत पसंद करते हैं और आमतौर पर अपने पेट डॉग के साथ अपनी कार में एक साथ ट्रैवल करते हैं। निधि ने कहा, ‘मेरे अंदर बहुत लंबे समय से ट्रेवल करने के लिए कीड़ा है।

Related Articles

Back to top button