
मनेंद्रगढ़ में जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. एक तरफ जहां बिना मास्क के लोगों पर आर्थिक दंड लगाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों को बिना मास्क के समान देने पर प्रतिबंध किया गया है . प्रशासन द्वारा ये सख्ती राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण कलेक्टर कोरिया के आदेश पर की जा रही
बी ओ – आप को बता दे जिले के सभी विकासखण्डों में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन का बड़ा सख्त निर्देश है कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी वही कलेक्टर कोरिया ने सभी अधिकारियों को नोर्देश दिया है कि बिना मास्क के चालको व मार्केट में आने जाने वालों पर चलानी कार्यवाही की जाये और लोगो मे कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इससे पहले प्रशासन ने लोगों को गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है. इस बारे में एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ने बताया कि शहर में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. लोगों को कई बार गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत भी दी गई. बावजूद इसके बिना मास्क के लोग दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था. इसी के चलते अब और सख्ती कर दी गई है. जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज की जायेगी । जिले में तीसरी लहर की आहट के पहले पुलिस ने चालान की कार्रवाई शुरू कर दी है वही एसडीएम मनेंद्रगढ़ नैन तारा सिंह तोमर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुमार कुर्रे अपने दल बल के साथ निकले और साथ मे स्वस्थ्य विभाग की टीम से लोगो का कोरोना जांच कराया जा रहा है
