inh24देश विदेश

बिहार चुनाव – मधुबनी में रैली के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर फेंके गए पत्थर

बिहार में मंगलवार यानी 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. वहीं तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अपने जोरों पर है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार मधुबनी जिला के हरलाखी विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. जब नीतीश रैली को संबोधित कर रहे थे, तब उनपर प्याज और पत्थर का टुकड़ा फेंका गया।

सीएम नीतीश कुमार जेडीयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान जब वो रोजगार और पलायन पर रैली को संबोधित कर रहे थे. तभी उनके उनपर प्याज और पत्थर के टुकड़े फेंके गए. इस दौरान पत्थर फेंकने वाले शख्स ने लगातार नारेबाजी की और कहा कि शराब खुलेआम बिक रही है, तस्करी हो रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

विरोध को देखते हुए नीतीश कुमार काफी परेशान नजर आए. सुरक्षाकर्मियों ने उनके चारों तरफ घेरा बना दिया. इस बीच नीतीश कुमार ने कहा कि फेंकने दो जितना फेंकना है फेंकने दो। बता दें कि इस बार चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार को कई बार विरोध का सामना करना पड़ रहा है. उनके खिलाफ नारेबाजी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button