छत्तीसगढ़

माकड़ी में लोगो के समूह ने जैन परिवार पर किया हमला, घर घुसकर पीटा उपद्रवियों ने

कांकेर जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक घर में घुसकर 50 से अधिक लोगों ने जमकर बवाल काटा. माकड़ी गांव में लोकेश जैन के घर पर मंगलवार शाम पचास से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया. लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर आए उपद्रवियों ने लोकेश जैन के घर के सभी लोगों की पिटाई की।

जिसमें दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार के मुताबिक माकड़ी गांव में मेला लगा है जहां गांव के कुछ युवकों के साथ जैन परिवार के एक सदस्य का विवाद हुआ था. इसी बात से गुस्साए लोगों ने हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ कर पीड़ित परिवार के साथ जमकर मारपीट की गई।

घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. इस बीच पीड़ित परिवार कोतवाली पुलिस से खुद को बचाने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस समय पर माकड़ी गांव नहीं पहुंची।

इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. कांकेर के एएसपी कीर्तन राठौर का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button