inh24छत्तीसगढ़

मध्यप्रदेश की शराब खपाने तस्कर ले जा रहे थे 5 लाख की शराब, महासमुंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नकेल कस रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने शराब की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार तस्कर दुर्ग-भिलाई के रास्ते महासमुंद में उसे खपाने के लिए सप्लाई कर रहे थे।

मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर दो लग्जरी कारों में भारी मात्रा में शराब लेकर दुर्ग भिलाई के रास्ते महासमुंद पहुंच रहे हैं। पुलिस ने जिले से आने वाले और जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि दो वाहन तेज रफ्तार से महासमुंद की ओर जा रही है, जिसमें संभवत: भारी मात्रा में शराब है।

पुलिस ने बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के पास नाकेबंदी करते हुए एक वाहन को रोक कर उस गाड़ी की तलाशी ली। फॉर्च्यूनर गाड़ी क्रमांक cg04 he0003 से 65 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्रांड की शराब भरी हुई मिली है इसके साथ ही पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी sx4 क्रमांक mh14 bc 1151 का ड्राईवर पहले ही खतरे को भांपते हुए कार छोड़कर फरार हो जाता है। उस गाड़ी से भी पुलिस को 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्रांड की शराब भरी हुई मिली है।

जब्त की गई 102 पेटी शराब की कीमत लगभग 5 लाख रूपये बताई जा रही है। साथ ही आरोपियों की पहचान भिलाई के शास्त्री नगर निवासी जयंत बंजारे के रूप में की गई है। वहीं पुलिस फरार आरोपी आशिक खान की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button