
कवर्धा जिले में सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. एक तेज रफ्तार मासदा ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. यह घटना पंडरिया ब्लाक के पोलमी गांव की है।
बता दें की बाइक सवार परिवार समेत तैतिलि से अपने गांव मध्यप्रदेश जा रहे थे. तभी रास्ते में तेज रफ्तार मासदा ने तीनों को अपने चपेट में ले लिया. मौके पर ही पिता और पुत्र की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार शख्स की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिला को 108 की मदद से कुकदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.




